-->

Sachin Tendulkar Biography in Hindi,सचिन तेंदुलकर, ऊंचाई, वजन, उम्र, मामला, परिवार, वीडियो, विकी, जीवनी

सचिन रमेश तेंदुलकर क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ौं में गिने जाते हैं। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं। सन् २००८ में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है। सन् १९८९ में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के पश्चात् वह बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।          उन्होंने टेस्ट व एक दिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में १४००० से अधिक रन बनाने वाले वह विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं। एकदिवसीय मैचों में भी उन्हें कुल सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान प्राप्त है। सचिन एक महान खिलाड़ी होने के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी हैं | क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपनी मेहनत लगन से देश विदेश में अपने काम का लोहा मनवाया है| 

सचिन तेंदुलकर


प्रारंभिक एव बृस्तृत जीवन

24 अप्रैल 1973 को राजापुर के मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे सचिन का नाम उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था। उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित किया था। सचिन के एक भाई नितिन तेंदुलकर और एक बहन सविताई तेंदुलकर भी हैं। १९९५ में सचिन तेंदुलकर का विवाह अंजलि तेंदुलकर से हुआ। सचिन के दो बच्चे हैं - सारा और अर्जुन।          सचिन ने शारदाश्रम विद्यामन्दिर में अपनी शिक्षा ग्रहण की। वहीं पर उन्होंने प्रशिक्षक (कोच) रमाकान्त अचरेकर के सान्निध्य में अपने क्रिकेट जीवन का आगाज किया। तेज गेंदबाज बनने के लिये उन्होंने एम.आर.एफ. पेस फाउण्डेशन के अभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की पर वहाँ तेज गेंदबाजी के कोच डेनिस लिली ने उन्हें पूर्ण रूप से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा। 

सामान्य परिवार में बढे हुये सचिन ने अपनी शिक्षा मुंबई के शारदाश्रम विश्वविद्यालय में की। उनके भाई अजित तेंदुलकर इन्होंने बचपन में ही सचिन के अंदर के Cricketer को पहचानकर उन्हें सही से मार्गदर्शन किया। Cricket में के ‘द्रोणाचार्य’ रमाकांत आचरेकर इन्होंने सचिन को सक्षम शिक्षा दी। हँरिस शिल्ड मुकाबले में विनोद कांबली के साथ निजी 326 रन करते हुये 664 रनों की विक्रमी भागीदारी करने का पराक्रम किया और 15 साल की उम्र में वो मुंबई टीम में शामिल हुये।    इनके पिता ने इनका दाखिला क्रिकेट के ‘द्रोणाचार्य’ कहे जाने वाले रमाकांत आचरेकर के यहाँ करा दिया जिन्होंने सचिन के क्रिकेट प्रतिभा को अच्छी तरह से निखारा.वही सचिन तेज गेदबाजी सीखने के लिए M.R.F. Foundation के ट्रेनिंग कैंप में गये जहाँ उन्हें तेज गेदबाजी के कोच डेनिस लिली ने अपनी बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान देने के लिए कहा और तब से सचिन बल्लेबाजी करने लगे. 

सचिन के कोच रमेश आचरेकर का सचिन को अभ्यास कराने का तरीका बिल्कुल अनोखा था. वह क्रीज पर विकेट के नीचे 1 रूपये का सिक्का रखते थे. अगर किसी गेदबाज ने सचिन को आउट कर दिया तो यह सिक्का उस गेदबाज का हो जाता था और अगर सचिन आउट नहीं हुए तो यह सिक्का सचिन का हो जाता था. सचिन ने अपने गुरु से ऐसे ही 13 सिक्के जीते जो अभी भी सचिन के पास है. इस तरह से सचिन के गुरु ने सचिन को बल्लेबाजी में निपुण बनाया.          सचिन ने सन 1990 में इंग्लैंड दौरे में अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक लगाया जिसमे उन्होंने नाबाद 119 रन बनाये इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट मुकाबलों में भी सचिन का प्रदर्शन यही रहा और उन्होंने कई टेस्ट शतक जड़े. सचिन ने 1992-93 में अपना पहला घरेलु टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेला जो उनका टेस्ट कैरियर का 22वा टेस्ट मैच था. सचिन की प्रतिभा और क्रिकेट तकनीक को देखते हुए सभी ने उन्हें डॉन ब्रेडमैन की उपाधि दी जिसे बाद में डॉन ब्रेडमैन ने भी खुद इस बात को स्वीकार करा. 

सचिन के कोच अचरेकर सचिन को सुबह स्कूल जाने से पहले व शाम को स्कूल से आने के बाद क्रिकेट की ट्रेनिंग दिया करते थे| सचिन बहुत मेहनती थे, वे लगातार प्रैक्टिस किया करते थे, जब वे थक जाया करते थे, तब कोच स्टंप में 1 रुपय का कॉइन रख दिया करते थे, जिससे सचिन आगे खेलते रहे| सचिन खेलते रहते थे और पैसे जोड़ा करते थे| 1988 में सचिन ने स्टेट लेवल के मैच में मुंबई की तरफ से खेलकर अपने करियर की पहली सेंचुरी मारी थी| पहले ही मैच के बाद उनका चयन नेशनल टीम के लिए हो गया था और 11 महीनों बाद सचिन ने पहली बार इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जो उस समय की सबसे दमदार टीम मानी जाती थी|          इसी सीरीज में सचिन ने पहली बार वन डे मैच खेला| 1990 में सचिन ने इंग्लैंड के हिलाफ़ पहला टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें उन्होंने 119 रनों की पारी खेली और दुसरे नंबर के सबसे छोटे प्लेयर बन गए जिन्होंने सेंचुरी मारी| 1996 के वर्ल्ड कप के समय सचिन को टीम का कप्तान बना दिया गया| 1998 में सचिन ने कप्तानी छोड़ दी, व 1999 में उन्हें फिर कप्तान बना दिया गया| कप्तानी के दौरान सचिन ने 25 में से सिर्फ 4 टेस्ट मैच जीते थे, जिसके बाद से सचिन ने कभी भी कप्तानी ना करने का फैसला कर लिया| 

         सचिन देखने में सीधा-सादा इंसान है । वह अति प्रसिद्ध हो जाने पर भी नम्र स्वभाव का है । वह अपने अच्छे व्यवहार का श्रेय अपने पिता को देता है । उसका कहना है- ”मैं जो कुछ भी हूं अपने पिता के कारण हूँ । उन्होंने मुझ में सादगी और ईमानदारी के गुण भर दिए हैं । वह मराठी साहित्य के शिक्षक थे और हमेशा समझाते थे कि जिन्दगी को बहुत गम्भीरता से जीना चाहिए । जब उन्हें अहसास हुआ कि शिक्षा नहीं, क्रिकेट मेरे जीवन का हिस्सा बनने वाली है, उन्होंने उस बात का बुरा नहीं माना । उन्होंने मुझसे कहा कि ईमानदारी से खेलो और अपना स्तर अच्छे से अच्छा बनाए रखो । मेहनत से कभी मत घबराओ  

क्रिकेट के अतिरिक्त सचिन को संगीत सुनना और फिल्में देखना पसन्द है । सचिन क्रिकेट को अपनी जिन्दगी और अपना खून मानते हैं । क्रिकेट के कारण प्रसिद्धि पा जाने पर वह किस चीज का आनन्द नहीं ले पाते-यह पूछने पर वह कहते हैं कि दोस्तों के साथ टेनिस की गेंद से क्रिकेट खेलना याद आता है । 29 वर्ष और 134 दिन की उम्र में सचिन ने अपना 100वां टैस्ट इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला । 5 सितम्बर, 2002 को ओवल में खेले गए इस मैच से सचिन 100वां टैस्ट खेलने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गया । सचिन के क्रिकेट खेल की औपचारिक शुरुआत तभी हो गई जब 12 वर्ष की उम्र में 



 

जीवन परिचय
वास्तविक नाम सचिन रमेश तेंदुलकर
उपनाम मास्टर ब्लास्टर, क्रिकेट के भगवान (God of cricket) और लिटिल मास्टर
व्यवसाय पूर्व भारतीय क्रिकेटर भारतीय झण्डा
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग) से० मी०- 165 मी०- 1.65 फीट इन्च- 5’ 5”
वजन/भार (लगभग) 62 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) -छाती: 39 इंच -कमर: 30 इंच -Biceps: 12 इंच
आँखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला
क्रिकेट
अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत वनडे (एकदिवसीय) - 18 दिसंबर 1989 को गुर्जरवाला में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट - 5 नवंबर 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 - 1 दिसंबर 2006 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
जर्सी न० # 10 (भारत) # 10 (आईपीएल, मुंबई इंडियंस )
डोमेस्टिक/स्टेट टीम मुंबई, मुंबई इंडियंस, यॉर्कशायर
मैदान पर प्रकृति (Nature on field) शांत
किस टीम के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया
पसंदीदा शॉट्स स्ट्रैट ड्राइव
रिकॉर्ड्स (मुख्य) • 1998 में उन्होंने 1,894 रन बनाए, जो कि एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा सबसे अधिक वनडे (एकदिवसीय) रन बनाने का रिकॉर्ड है। • टेस्ट मैचों में रनों की संख्या - 15,921 • एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में रनों की संख्या - 18,426 • सर्वाधिक टेस्ट मैचों की संख्या- 200 • सर्वाधिक वनडे (एकदिवसीय) अन्तर्राष्ट्रीय मैचों की संख्या - 463 • एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी। • 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले एक मात्रा बल्लेबाज। • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (51) शतक। • एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक (49) शतक। • एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक (96) अर्धशतक। • विश्व कप के इतिहास में अधिकांश रन (2,278)। •सबसे ज्यादा विश्व कप खेलने वाले क्रिकेटर (6 editions)। • विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक शतक। • टेस्ट मैचों में सर्वाधिक अर्धशतक (68) • टेस्ट मैचों में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी (195 पारी - ब्रायन लारा (WI) और कुमार संगकारा (SL) के साथ) • विश्व कप के एक संस्करण(edition) में सर्वाधिक रन (2003 में 673 रन) • एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शतक (1998 में 9 )
कैरियर टर्निंग प्वाइंट 1989 में दूसरे टेस्ट मैच में अपना पहला अर्धशतक फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ लगाए।
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 24 अप्रैल 1973
आयु (2017 के अनुसार) 44 वर्ष
जन्मस्थान निर्मल नर्सिंग होम दादर, बॉम्बे (अब मुंबई ), महाराष्ट्र, भारत
राशि वृषभ
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल/विद्यालय इंडियन एजुकेशन साइट न्यू इंग्लिश स्कूल बांद्रा (ईस्ट ) मुंबई शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल, दादर, मुंबई
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय खालसा कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्यता बीच में छोड़ दिया
परिवार पिता - स्वर्गीय रमेश तेंदुलकर (उपन्यासकार) माता - रजनी तेंदुलकर (बीमा एजेंट) बहन - सविताई तेंदुलकर (बड़ी सौतेली बहन ) भाई - अजीत तेंदुलकर (बड़ा सौतेला भाई), नितिन तेंदुलकर (बड़ा सौतेला भाई) सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ
कोच / संरक्षक (Mentor) रमाकांत आचरेकर सचिन तेंदुलकर के साथ रमकांत आचरेकर
धर्म हिंदू
पता 19-ए, पेरी क्रॉस रोड, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई
शौक इत्र, घड़ियां, सीडी का संग्रह करना और संगीत सुनना
विवाद • 1999 में कोलकाता में एक टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के शोएब अख्तर उनसे टकरा गए, जिसके परिणामस्वरूप सचिन को तीसरे अंपायर ने रन आउट घोषित कर दिया। • वर्ष 2001 में उन्हें एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था क्योंकि वह अंपायर रेफरी माइक को सूचित किया बिना गेंद की सिलाई को साफ कर रहे थे। यह मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया था।
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा क्रिकेटर्स बल्लेबाज - सुनील गावस्कर, सर विवियन एलेक्जेंडर रिचर्ड्स, गेंदबाज - वसीम अकरम, अनिल कुंबले, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टली एम्ब्रोस
पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) और वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
पसंदीदा व्यंजन बॉम्बे डक, झींगा करी, केकड़ा मसाला, कीमा पराठा, लस्सी, चिंग्री प्रोन्न्स, मटन बिरयानी, मटन करी, बैंगन भरता, सूशी (Sushi)
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान, नाना पाटेकर
पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दिक्षित
पसंदीदा फिल्में बॉलीवुड - शोले हॉलीवुड - Coming To America
पसंदीदा संगीतकार किशोर कुमार, सचिन देव बर्मन, बप्पी लाहिरी, डायर स्ट्रेट्स
पसंदीदा गीत बप्पी लाहिरी द्वारा "याद आ रहा है तेरा प्यार"
पसंदीदा रंग नीला
पसंदीदा इत्र Comme des Garcons
पसंदीदा रेस्तरां बुखारा, मौर्या शेरेटन, दिल्ली
पसंदीदा होटल पार्क रॉयल डार्लिंग, सिडनी
पसंदीदा स्थल न्यूजीलैंड, मसूरी
पसंदीदा खेल क्रिकेट, लॉन टेनिस, फॉर्मूला 1
पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकेनरो और रोजर फेडरर
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति विवाहित
गर्लफ्रेंड व अन्य मामले अंजली तेंदुलकर (बाल रोग विशेषज्ञ)
पत्नी अंजली तेंदुलकर (बाल रोग विशेषज्ञ) सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ
विवाह तिथि 24 मई 1995
बच्चे बेटी - सारा तेंदुलकर बेटा - अर्जुन तेंदुलकर
धन/संपत्ति संबंधित विवरण
कार संग्रह निसान जीटी-आर, बीएमडब्लू "30 जहर एम 5" लिमिटेड एडीशन, बीएमडब्लू एक्स 5 एम, बीएमडब्लू एक्स 5 एम 250 डी, बीएमडब्लू 760 एलआई, बीएमडब्ल्यू आई 8 सचिन तेंदुलकर बीएमडब्लू i8
नेट वर्थ 960 करोड़ रुपए





Stats

Format M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100s 50s 4s 6s
Test 1989–13 200 329 33 15921 248* 53.8 29437 - 51 68 2058 69
ODI 1989–12 463 452 41 18426 200* 44.8 21367 86.2 49 96 2016 195
T20I 2006 1 1 0 10 10 10.0 12 83.3 0 0 2 0
IPL 2008–13 78 78 11 2334 100* 34.8 1948 119.8 1 13 295 29
1st class 1988–13 310 490 51 25396 248* 57.9 34358 - 81 116 2539 116
List A 1989–12 551 538 55 21999 200* 45.5 22802 - 60 114 2190 217
T20 2006–13 96 96 11 2797 100* 32.9 2310 121.1 1 16 359 38
&nbsp &nbsp &nbsp &nbsp &nbsp &nbsp &nbsp &nbsp &nbsp &nbsp &nbsp &nbsp
Format M Inn B Mdn Runs W BB Econ Avg SR 4W 5W
Test 1989–13 200 145 4240 83 2492 46 3/10 3.52 54.2 92.2 0 0
ODI 1989–12 463 270 8054 24 6850 154 5/32 5.10 44.5 52.3 4 2
T20I 2006 1 1 15 0 12 1 1/12 4.80 12.0 15.0 0 0
IPL 2008–13 78 4 36 0 58 0 0/7 9.66 - - 0 0
1st class 1988–13 310 240 7605 170 4384 71 3/10 3.46 61.8 107.1 0 0
List A 1989–12 551 326 10230 39 8478 201 5/32 4.97 42.2 50.9 4 2
T20 2006–13 96 8 93 0 123 2 1/12 7.94 61.5 46.5 0 0
About our blog In Biowikistatus blog you can see all world famous celibirity all bio data and status. Like Age, Education, height, weight, Education, Salary, contact number, date of birth, biography, wiki and more. we collect data from news and hundred of blog and provide in table form in our blog. our team day night collect correct data and publish on our blog. if you really happy with our blog article please donate our team here Donate on Paypal and never forget to visit daily in your own blog https://hindi.bio-wiki-status.com/